
कैप्शन: दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के दृश्य।
नंगल, 30 अगस्त : नंगल-श्री आनंदपुर साहिब मुखय मार्ग पर कस्बा भनुपली के पास एक बलैरो गाड़ी व कैंटर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में जहां 1 व्यकति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमे से 1 को पी.जी.आई रैफर किया गया है,मरने वाले व्यकति की पहचान मोहंमद अशरफ निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है,प्राप्त जानकारी के अनुसार बलैरों में सवार होकर 3 लोग श्री आनंदपुर साहिब की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में भनुपली के समक्ष सड़क किनारे लगा एक पेड़ अचानक गिरने लगा।

जिससे बचते हुए बलैरो के चालक ने अपनी गाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आगे सामने से आ रहे कैंटर जो कि नंगल की तरफ आ रहा था से जा टकराया। दोनो गाडिय़ों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर सवार आगे बैठे दो लोग शीशे को तोड़ते हुए उछल कर सड़क पर आग गिरे, जबकि बलैरो सवारों में से 1 व्यकति की मौत हो गई और दो लोगों में एक १ को पी.जी.आई रैफर किया गया है। वहीं कैंटर सवार लोगो को मामूली चोटे आई हैं।
फोटो फाईल
