![]() |
SADA CHANNEL

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय शिवालिक एवेन्यू स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में रोजाना महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान पी सी कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को शाम 7 बजे शिवा सुमित आर्ट ग्रुप करनाल वालो द्वारा उत्कृष्ट झांकियां प्रस्तुत की जाएगी । फिल्मस्टार डांस एक्टिंग स्कूल के आर्टिस्टों द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला प्रस्तुत की जाएगी। इसके इलावा बच्चो द्वारा भी श्री कृष्ण लीला व दही हांडी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उसके उपरांत रात 9 से 12 बजे तक प.नवल शर्मा द्वारा श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया जायेगा व रात 12:01 पर श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 अगस्त से 3 सितंबर तक शाम 4 से 6 बजे तक महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा इसके उपरांत 4 सितंबर छठी वाले दिन सुबह 10से 12 बजे तक आचार्य तरण डोगरा जी महाराज द्वारा प्रभु का गुणगान किया जायेगा और इसके उपरांत अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा। इस मौके पर आर एन शर्मा, वी के दुवेदी, एस के बाली, बसंत शर्मा, जे के वर्मा, एम एस जसवाल, सी एल कपिल, जगदीश चंद, जे के दत्ता, शशि बाली, ज्ञान जसवाल, दर्शना दत्ता, पूनम जसवानी, चंदन बाला, वंदना मेहता, आंचल , रेनू, ज्योति, मधु, आरती, सुमन आदि उपस्थित थे।
