कोंसिल के आऊटसोर्स कर्मियों को कंट्रैकट पर करने हेतु सरकार जल्द बनाए पॉलिसी-ललित कुमार

0
453
Govt formulates policy to outsource outsourced personnel of council
कोंसिल के आऊटसोर्स कर्मियों को कंट्रैकट पर करने हेतु सरकार जल्द बनाए पॉलिसी-ललित कुमार

SADA CHANNEL

मियूनिसपल इंप्लाईज यूनियन नगर कोंसिल नंगल की एक विशेष मीटिंग आऊट सोर्स यूनियन प्रधान ललित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार सायं स्थानीय इंदिरा नगर कप्यूनिटी सैंटर में हुई। इस मीटिंग नगर कोंसिल नंगल में आऊट सोर्स पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों जिनमें माली, पंप ऑपरेटर, इलैकट्रीशियन, सुप्रवाईजर, की-मैन,बेलदार, ड्राईवर, टीचर, सिलाई टीचर,कप्यूटर ऑपरेटर, चौंकीदार व अन्य आऊट सोर्स दफतरी स्टाफ विशेष तौर से उपस्थित हुआ। इस मीटिंग में कर्मचारियों की कई समस्याओं व उनके हो रहे शोषण पर विचार-चर्चा हुई।

READ NOW:- ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿਚ ਲੱਗਣ ਵਾਲੇ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਮੇਲਿਆਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ

इस मीटिंग में बोलते हुए प्रधान ललित कुमार ने कहा कि हम तमाम आऊट सोर्स कर्मी पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह का धन्यवाद करते हैं, जिनकी बदौलत हमें आऊटसोर्स से कंट्रैकट पर करने का जो प्रस्ताव है वह पंजाब की अन्य नगर कोंसिल के मुकाबले नंगल नगर कोंसिल में सबसे पहले डाला गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम नगर कोंसिल नंगल की समूची पार्षदों की टीम व विशेष तौर से नगर कोंसिल नंगल के चेयरमैंन संजय साहनी, उप चेयरमैंन अनीता शर्मा व पार्षद सोनिया सैनी का भी आभार व्यकत करते हैं, जिन्होंने हमारा प्रस्ताव डालने में अहम भूमिका अदा की है।

READ NOW:- ਸੰਯੁਕਤ ਮੋਰਚੇ ਦੀ ਡੀ.ਸੀ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਰਹੀ ਬੇਸਿੱਟਾ

ललित कुमार ने कहा कि हम पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा के.पी सिंह से मांग करते हैं कि आऊट सोर्स कर्मियों को कंट्रैकट पर करने की पॉलिसी जल्द से जल्द लाई जाए ताकि जिन कर्मियों को कंट्रैकट पर करने का प्रस्ताव मीटिंग में डाला गया है उसे अमली जामा पहनाया जा सके। इस अवसर पर योद्धा सिंह, परमजीत सिंह, अजय, दर्शन, गुलजार खान, विपन कुमार, सिमरनजीत सिंह हैप्पी, मीना कुमारी, विजय कुमार, शाम लाल आदि उपस्थित थे।  

READ NOW:- संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here