संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू

0
512
संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू
संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू

SADA PUNJAB

संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू संगरूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता संगरूर पुलिस की तरफ 17 अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड गैंगस्टर जसप्रीत बबी को किया गया काबू लंबा पीछा करने के बाद पुलिस ने किया गेस्ट जसप्रीत बब्बी को काबू गैंगस्टर जसप्रीत बॉबी के पास से चार हथियार, असला और एक चोरी की कार बरामद हुई है, संगरूर पुलिस ने आज तारा अपराधिक मामलों में रजिस्टर्ड जसप्रीत बबी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, संगरूर के शेरों गांव के रहने वाले गैंगस्टर जसप्रीत बब्बी के ऊपर संगरूर बठिंडा और पटियाला अलग-अलग पुलिस स्टेशन में जबरदस्ती, कत्ल, लूट और चोरी के अलग-अलग 17 आपराधिक मामले दर्ज थे.

संगरूर पुलिस के एस.पी कर्मवीर सिंह ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया की एसएससी स्वपन शर्मा की गाइड लाइन के अनुसार संगरूर पुलिस ने कैटेगरी C के एक गैंगस्टर जसप्रीत सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है जोकि संगरूर के शेरों गांव का रहने वाला है अब सुनाम के पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ f.i.r. लांच हुई है गिरफ्तारी के दौरान गैंगस्टर के पास से चार हथियार बरामद हुए हैं जिसमें से एक लाइसेंस वाला बत्ती बोर रिवाल्वर और उसके अलावा तीन 315 बोर के देसी कट्टे और इसके अलावा 10 जिंदा कारतूस और एक वाइट कलर की वरना चोरी की कार भी से बरामद हुई है,6 तारीख को मुजरिम की सुनाम पुलिस स्टेशन से गिरफ्तारी डालकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.


जानकारी से पता चला है कि यह गैंगस्टर राइवल गैंग को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में था इसके अलावा आज पुलिस की तरफ से इसकी रिमांड ली जाएगी और जांच के बाद जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी इसके ऊपर 302, 307,326 और ऐसे और टोटल 17 केस रजिस्टर्ड हैं पहले 16 केस रजिस्टर थे और अब जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई है 189 धारा के साथ हैं 17 केस रजिस्टर किया गया है और अब यह बेल पर जेल से बाहर आया हुआ था और तभी यह जुर्म करने की ताक में था फिलहाल पुलिस की तरफ से अकेले जसप्रीत सिंह को काबू किया गया है और जांच के दौरान इसके तार कहां-कहां जोड़ते हैं जो भी मुजरिम सामने आएंगे उनको काबू किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here