

नंगल, 24 जून (सुपिंद्र) (SADA CHANNEL):- नंगल के मौजोवाल मार्ग पर पीरां दी दरगाह के पास एक व्यक्ति को चार नकाब पोश युवकों द्वारा लूटने की शिकायत पर नंगल पुलिस चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया,मामले की जानकारी देते हुए ए.एस.आई मेहर सिंह ने बताया कि रोहित कुमार पुत्र सोहन लाल वासी गांव मौजोवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सब्जी बेचने का कार्य करता है और जब वह नया नंगल सैक्टर-2 मार्केट में अपना काम खत्म कर घर को मौजोवाल को लौंट रहा था तो पीरां दी दरगाह से कुछ दूरी पर एक नकाब पोश नौजवान उसके पास आया और उसने उसे रोक लिया।
कुछ ही मिंटों में तीन और अज्ञात नकाब पोश युवक उसके पास आ गए और उन्होंने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए, जिसके बाद उनमें से एक युवक ने उसकी जेब में पड़ी 4 हजार रूपये की राशि लूट ली। रोहित ने बताया कि जेब से पैसे निकालते समय एक युवक का नकाब मुंह से उतर गया, जिसे वह पहचानने में सफल रहा, जिसका नाम साजन पुत्र राज कुमार वासी मौजोवाल था, जो शाम को अपनी गलती मानने के लिए अपनी माता के साथ उसके घर भी आया था, जिसे पूछने पर उसे अपने अन्य तीनों साथियों के नाम भी बता दिए। इस संबंध में एस.एच.ओ दानिशवीर सिंह ने बताया कि बाकी के तीनों युवकों के नाम मोनू, पैप्पसी, राहुल वासी मौजोवाल हैं, जिनमें से मोनू अभी तक गिरफत से बाहर है।
