
नंगल, 27 जून (सुपिंद्र): महिलाओं के उत्थान व उन्हें आत्म-निर्भर बनाने के मकसद से सरकार की दीन दियाल अंतयोदिया योजना-नेशनल अर्बन लाईवलीहुड मिशन (डे-नूलम) स्कीम के तहत महिलाओं को सैल्फ-हैल्प ग्रुप बनाने हेतु जागरूक करने के लिए एक विशेष मीटिंग का आयोजन नेहरू भवन कम्युनिटी सैंटर बरारी में किया गया,जिसमें ए.डी.सी (यू.डी) कायार्यल रूपनगर से अमित वर्मा, नंगल से सी.ओ ईंदू बाला एवं नगर कोंसिल नंगल की टैक्स इंस्पैक्टर मैडम जसविंदर कौर विशेष तौर से उपस्थित हुए,इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने मीटिंग में शामिल महिलाओं को सैल्फ-हैल्प ग्रुप बनाकर उन्हें आत्म-निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, वहीं शहरी गरीब-जरूरतमंद लोगों को सरकार की स्कीमों से भी अवगत करवाया गया,इस मौके पर सी.ओ ईंदू बाला ने बताया कि अभी तक नंगल में महिलाओं के 6 सैल्फ-हैल्प ग्रुप बन चुके हैं, अगर और भी महिलाएं सैल्फ-हैल्प ग्रुप बनाकर सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
