
NANGAL,(SADA CHANNEL NEWS):- भलाण मुख्य मार्ग पर मोजोवाल के निकट एक सडक़ हादसे में एक बालक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है।मिली जानकारी के अनुसार नानग्रां निवासी जगतार सिंह का सुपुत्र नरेंद्र चौधरी अपनी दादी के साथ अपनी वाइक पर जा रहा था को एक टैम्पू ने टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल हुए नरेंद्र चौधरी आयू लगभग १६ वर्ष को सिवल अस्पताल नंगल पंहुचाया गया यहां डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।फिलहाल शव को पोष्टमार्टम हेतु मोरचरी में रखवा दिया है जिसका सुबह पोष्टमार्टम करवाया जाएगा।
फिलहाल मौके पर पंहुची नया नंगल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।जांच अधिकारी एएसआई गुरनैब सैनी ने नरेंद्र चौधरी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल टैम्पू चालक मौके से फरार है जबकि टैम्पू को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है।उधर सिवल अस्पताल में डयूटी पर तैनात डा. Aditi ने कहा कि जब नरेंद्र को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
