
CHANDIGARH,(SADA CHANNEL NEWS):- हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका हुआ है. खेल मंत्री संदीप सिंह ने पद से हटने का फैसला किया है। इनके खिलाफ छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किया है,बता दें कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज होने के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.
वहीं संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है और जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक वह खेल मंत्री नहीं बनेंगे और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंप दी है,इससे पहले पुलिस ने महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए डीजीपी ने एक कमेटी गठित की है जिसमें दो आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है.
