अमेरिका जाने वालों को लगेगा तगड़ा झटका, इमिग्रेशन फीस बढ़ाने की तैयारी

0
265
अमेरिका जाने वालों को लगेगा तगड़ा झटका, इमिग्रेशन फीस बढ़ाने की तैयारी

Sada Channel News:-

Washington,(Sada Channel News):- अमेरिका जाने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. अमेरिकी सरकार इमिग्रेशन फीस बढ़ाने जा रही है। बाइडेन प्रशासन ने इमिग्रेशन फीस में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसमें अत्यधिक कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए अत्यधिक मांग वाला एच-1बी वीजा शामिल है, जो भारतीय तकनीकी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय है।यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) द्वारा प्रकाशित प्रस्तावित नियम के तहत, H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क $460 से बढ़ाकर $780 और L-1 के लिए $460 से $1,385 करने का प्रस्ताव है। ओ-1 वीजा के लिए आवेदन शुल्क को 460 डॉलर से बढ़ाकर 1,055 डॉलर करने का प्रस्ताव है।

इसके साथ ही एक राहत की खबर भी है। यूएसए भारत में वीजा साक्षात्कार के लिए लगने वाले समय को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरफ तेजी से काम किया जा रहा है.विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वीजा प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है और हम निकट भविष्य में इसके पूर्व-महामारी के स्तर पर लौटने की उम्मीद करते हैं।’ प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने 2016 के बाद से किसी भी वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 में अधिक छात्र वीजा जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here