
Sada Channel News:- भारतीय टीम के सुपरस्टार ओपनर शुभमन गिल (Superstar Opener Shubman Gill) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाल मचा दिया,उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में शतक जड़ा,पंजाब से ताल्लुक रखने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली,शुभमन गिल ने 54 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर (T20 International Career) का शतक पूरा किया,यह गिल की ही पारी का कमाल रहा कि भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए,23 वर्षीय शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के इस ‘फाइनल’ टी20 मैच में पारी का आगाज किया,ईशान हालांकि केवल एक रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में चलते बने,फिर गिल और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े,गिल एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने 54 गेंदों पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया.
