
Los Angeles, March 13 (Sada Channel News):- 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शुरुआत आज सुबह 5.30 बजे लॉस एंजेलिस में हो चुकी है, जिसमें दीपिका पादुकोण इस साल बतौर प्रजेंटर समारोह का हिस्सा बनेंगी।बनी है, एक बेहद गर्व की खबर अभी भारत के लिए सामने आया है, भारतीय फिल्म आरआरआर के गीत नाटू नाटू को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में पुरस्कार मिला था,साथ ही द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता, कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित, ऑस्कर जीतने वाली गुनीत की दूसरी फिल्म है। मिले, इससे पहले उनकी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। 2019 में लघु फिल्म।
