
Hisar,(Sada Channel News):- हरियाणा के हिसार (Hisar) में रेलवे के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रघुबीर ने सरसौद-पंघाल के बीच ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, घटना सुबह करीब 8 बजे की है, रघुबीर एक महीने पहले रेलवे से रिटायर हुए सी. के रहने वाले थे. रघुबीर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें रेलवे के एसएचओ, रीडर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर कई कर्मचारियों को प्रताड़ित करने, झूठी रिपोर्ट तैयार करने और जांच बिठाने का आरोप लगाया गया है.
उसने लिखा है कि उसकी एक प्रति घर में भी पड़ी है, परिजन मौके पर पहुंच गए हैं, परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव नहीं उठाएंगे, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके साथियों ने झूठी रिपोर्ट तैयार कर एसएचओ से साइन करवाकर डीएसपी को दी, फिर उनका तबादला कर दिया, 5 महीने बाद फिर से उनकी विभागीय जांच खोली गई, उसके बाद हरियाणा सरकार के गृह मंत्री और डीजीपी रेलवे (DGP Railway) को भेजा गया. एक गुमनाम शिकायत भेजी गई थी।
