

Bibhor Sahib,(Sada Channel News):- संत बाबा मान सिंह पहेवा वालों के शरीर कों गुरुद्वारा बिभोर साहिब के पास सतलुज दरिया में विसर्जित किया गया।इस मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में मौजूद संगतों ने नम आंखों से बाहेगुरू के नाम का जाप करते हुए संत बाबा मान सिंह पहेवा वालों को अन्तिम विदाई दी।इस मौके पर सिक्ख पंथ के कई बेड़ा प्रचारक व नेता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर विशेष तौर पर पंहुचे पूर्व लोक सभा सदस्य प्रो.प्रेम सिंह चंदुमाजरा ने कहा कि मानवता की सेवा करने वाले संत बाबा मान सिंह पिहोवा के स्वर्ग सिधार जाने से समाज को ना पूरी होने वाली क्षति है,इस मौके पर एसजीपीसी के सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला सहित अन्य ने कहा कि आज खालसा पंथ के महान प्रचारक और राज योगी संत बावा मान सिंह जी जिनका स्वर्गवास हुआ था आज उनके शरीर को सतलुज दरिया में विसर्जित किया गया है।उन्होने कहा कि उनका जीवन कर्मयोगी वाला जीवन था और पूरे जीवन सिक्ख पंथ का प्रचार किया उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे आने वाले समय में भरना संभव नही होगा।
