दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में आए 1149 नए मामले,संक्रमण दर 23 फीसदी से ज्यादा

0
236
दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 1149 नए मामले, संक्रमण दर 23 फीसदी से ज्यादा

Sada Channel News:-

New Delhi,(Sada Channel News):- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Corona) की रफ्तार तेज होने लगी है,दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.सबसे चिंताजनक बात यह है कि संक्रमण दर 23 फीसदी के पार पहुंच गई है,स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक,दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1149 नए मामले सामने आए हैं,इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 23.8 प्रतिशत हो गई है,साथ ही 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मौत की शुरुआती वजह कोरोना नहीं है,जैसे-जैसे भारत में कोविड महामारी के चरण की ओर बढ़ रहा है, अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ेंगे,सूत्रों ने कहा कि हालांकि मामले बढ़ रहे हैं,अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम रहने की उम्मीद है,उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा उछाल एक्सबीबी.1.16 के कारण है जो ओमिक्रॉन का एक सब-स्ट्रेन है,बताया गया है कि इस वैरिएंट को आइसोलेट (Isolate) कर दिया गया है और इस पर वैक्‍सीन पोटेंसी स्‍टडी (Vaccine Potency Study) भी कराई गई है, जिसमें यह बात सामने आई है कि वैक्‍सीन इस वेरियंट के खिलाफ पूरी तरह कारगर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here