
Sri Anandpur Sahib,(Sada Channel News):- संसदीय क्षेत्र श्री आंनदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के संासद मुनीश तिवारी को कांग्रेस वार्किंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेसी कार्याकर्ताओं में हर्ष की लहर है और आज नंगल की मेन मार्केट में जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अच्छर शर्मा,प्रदीप सोनी,प्रताप सैनी व राज सिंह नंगल के नेतृत्व में लड्डू बांटे गए और मुनीष तिवारी के पक्ष में नारेबाजी भी की गई।इस मौके पर पार्टी हाईकमान का मुनीष तिवारी को कांग्रेस वार्किंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर डा.अच्छर शर्मा,प्रदीप सोनी,प्रातप सैनी व राज सिंह ने आभार व्यक्त करते कहा कि मुनीष तिवारी एक सीनियर कांग्रेसी नेता और सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता है और जिला रूपनगर से संबधित मुद्दे अकसर लोकसभा में प्रभारी ढंग से उठाते रहे है और ऐसे नेता को वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर जिला रूपनगर में कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी और २०२४ में होने वाले लोक सभा चुनावों में मुनीष तिवारी को फिर से भारी बहुमत से चुनाव जीता कर लोक सभा भेजा जाएगा।
