17 अगस्त को श्री आंनदपुर साहिब उपमंडल के तहत पड़ते गांव जिंदवडी में स्थित कंग पैलेस के मालिक के घर हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रूपनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0
109
17 अगस्त को श्री आंनदपुर साहिब उपमंडल के तहत पड़ते गांव जिंदवडी में स्थित कंग पैलेस के मालिक के घर हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रूपनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Sada Channel News:-

Shri Anandpur Sahib,(Sada Channel News):- 17 अगस्त को श्री आंनदपुर साहिब उपमंडल के तहत पड़ते गांव जिंदवडी में स्थित कंग पैलेस के मालिक के घर हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रूपनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लेने में सफलता प्राप्त की है जिसकी पुष्टि खुद जिला पुलिस के प्रभारी विवेकशील सोनी ने श्री आंनदपुर साहिब पुलिस थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान की।इस बारे में और जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी ने कहा कि इस डकैती के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी(डी)डा नवनीत सिंह माहल,डीएसपी(डी)मनवीर सिंह वाजवा,डीएसपी श्री आनदपुर साहिब अजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल थाना प्रभारी श्री आंनदपुर साहिब हरकीरत सिंह व सीआईए स्टाफ रूपनगर के प्रभारी सतनाम सिंह ने इस डकैती की वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है और पकड़े गए डकैतों की सरगना गुरनुर कौर सिद्धू पत्नी दिलप्रीत सिंह निवासी फरीदकोट,जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव बादला और जोगिंद्र सिंह निवासी रामदरवार चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर उनसे डकैती के दौरान लूटे गए जेवरात व 14 जानलेवा हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस गिरोह की प्रमुख गुरनूर कौर ने ही इस डकैती की अंजाम देने से पहले खुद रेकी की थी और उसके अपने गुर्गों को भेज कर इस वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here