पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत आज 43 श्रद्वालूओं दरवार खाटू जी और सलासर के लिए रवाना हुआ

0
50
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत आज 43 श्रद्वालूओं दरवार खाटू जी और सलासर के लिए रवाना हुआ

Sada Channel News:-

Sada Channel News:- पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत आज 43 श्रद्वालूओं का एक जत्था पंजाब रोडवेज की बोल्बों बस में सवार हो कर हारे के सहारे के दरवार खाटू जी और सलासर के लिए रवाना हुआ।इस जत्थो को आज सुबह लगभग 6 बजे आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डा.संजीव गौतम व तहसीलदार संदीप कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।वार्ड नंबर एक रवाना हुई इस बस में सवार हुए सभी यात्रियों को टूथ पेस्ट,साबून व गर्म कंबल सहित जरूरी समान की एक एक किट भी श्रद्वालूओं को दी गई ताकि किसी श्रद्वालू को रास्ते में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।

यही नही इन श्रद्वालूओं के लिए रास्ते में खान पान के साथ साथ खाटू जी में रहने की व्यवस्था की गई है और यह पूरी यात्रा,खाने व रहने की सुविधा प्रदेश सरकार की और से की जा रही है।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डा.संजीव गौतम ने कहा कि खाटू श्याम व सलासर धाम की इस तीन दिवसीय यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और यह यात्रा गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए काफी लाभदायक रहने वाली है,इस मौके पर तहसीलदार संदीप ने कहा कि नंगल से खाटू जी व सालासर के लिए पहली बस जा रही है जिसे देखते हुए श्रद्वालूओं में काफी उत्साह पाया जा रहा है जिसमें नंगल सहित दुबेटा,निक्कूवाल,बंदलैहड़ी व झिंजड़ी इत्यादि के श्रद्वालू जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here