

नंगल, 24 जून(SADA CAHNNEL):- केंद्र सरकार की ओर से अगनिपथ योजना के तहत फौज में भर्ती के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चें की ओर से जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद करते हुए जहां नंगल शहर में एक रोष मार्च निकाला, वहीं केंद्र सरकार का पुतला भी जलाया,किसान नेता सुरजीत सिंह ढेर की अगुवाई में आई.टी.आई के छात्र संगठन एस.एफ.आई के छात्रों ने एकजुट होकर आई.टी.आई नंगल गेट से जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद करते हुए एक रैली निकाली और विभिन्न बाजारों से होते हुए तहसील काम्पलैकस नंगल तक गई।
जहां पर युवाओं ने केंद्र सरकार की अगनिपथ स्कीम का विरोध किया और रोष स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार विकास शर्मा के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी भिजाया और मांग की कि इस अगनिपथ स्कीम को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। इस अवसर पर संजय कुमार, दलजीत सिंह, गगन, अवतार सिंह, अजैब सिंह, वरिंदर कुमार, गुरप्रीत सिंह, दिनेश कुमार, योगेश, सचिन, मुकेश, राम गौपाल, सतनाम सिंह, दीप सिंह, केवल कृष्ण, ज्ञान सिंह आदि उपिस्थत थे।
