सीआईए स्टाफ रूपनगर द्वारा गिरफ्तार किए गए माईनिंग किंग के नाम से जाने जाने वाले जम्मु निवासी राकेश चौधरी को आज पुलिस द्वारा नंगल कोर्ट में पेश किया गया

0
363
सीआईए स्टाफ रूपनगर द्वारा गिरफ्तार किए गए माईनिंग किंग के नाम से जाने जाने

SADA CHANNEL NEWS:-

SADA CHANNEL NEWS:- सीआईए स्टाफ रूपनगर द्वारा गिरफ्तार किए गए माईनिंग किंग के नाम से जाने जाने वाले जम्मु निवासी राकेश चौधरी को आज पुलिस द्वारा नंगल कोर्ट में पेश किया गया। यहां माननीय न्यायधीश महोदय ने उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए,इस बारे में और जानकारी देते डीएसपी नंगल सतीश शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस व सीआईए स्टाफ रूपनगर ने माईनिंग माफिया पर शंकजा कसते हुए माईनिंग के किंग माने जाने वाले राकेश चौधरी को बीते दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी और यह गिरफ्तारी बीती दो नबंवर को नंगल पुलिस ने उपमंडल माईनिंग अधिकारी आकाश अग्रवाल की शिकायत पर पर मुकदमा नंबर १५० धारा ३७९ के अलावा २१(१),४(१)इत्यादि के तहत मामला दर्ज कर ज्ञानी जैल सिंह नगर रूपनगर में स्थित उसके दफतर से की थी।

उन्होने कहा कि गिरफ्तार राकेश चौधरी ने सैसोंवाल साईट में २ लाख ३४ हजार ७६४ मैट्रिक टन अधिक माईनिंग कर सरकार को पांच करोड़ 54 लाख रूपए का चूना लगाया था।डीएसपी सतीश शर्मा ने कहा कि डीएसपी सतीश शर्मा ने कहा कि अब पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस मामले को लेकर गिरफ्तार राकेश चौधरी से गहनता से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास करेगी कि माईनिंग के इस गौरख धंधे में उसके साथ और कौन कौन लोग लिप्त है और किन किन लोगों को पैसे जाते रहे है और इस पूछ ताछ में और भी कई चौकाने वाले सुराग सामने आने की उमीद जताई जा रही है और पुलिस के हाथ कई और लोगों के गिरेवान तक पंहुच सकते है।यह भी बता दें कि सीआईए स्टाफ ने राकेश चौधरी के दफतर में छापा मार और उसके दफतर से कम्पयूटर सहित काफी दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए है।


उधर गिरफ्तार राकेश चौधरी के वकील हरमोहन सिंह ने पुलिस की कारवाई को गलत बताते हुए झुठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया।उन्होने कहा कि सरकार राकेश चौधरी के साथ सरेआम धक्का कर रही है।उन्होने कहा कि ११ लाख मीट्रिक टन तक करने की उसके पास प्रमीशन है जबकि दो लाख मीट्रक टन माईनिंग की बात कही जा रही है।उन्होने कहा कि जो व्यक्ति ५० करोड़ रूपए साल का पे कर रहा हो वह इनलीगल कैसे हो सकता है।सरकार व पुलिस मात्र उसे परेशान करना चाहती है और कुछ नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here