
Yamunanagar, (Sada Channel News):- हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद जिले में दहशत का माहौल है. यानी एक दिन में छह मौतें. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह मामला यमुनानगर (Yamunanagar) जिले के मंडेबरी गांव का है. मंडेबरी गांव में जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक 4 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा मंडीबारी के साथ लगते पंजेटो गांव के माजरी में भी दो लोगों की जान चली गई है.पूरे गांव में शोक की लहर है.ग्रामीणों के मुताबिक, एक ही दिन में जहरीली शराब पीने से इलाके के छह लोगों की जान चली गयी है. इन लोगों को भी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीना बताया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई. पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. कुछ लोगों को राउंडअप भी किया गया है लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.ग्रामीणों के मुताबिक शराब गांव से ही खरीदी गयी थी. शराब पीने के बाद कुछ लोगों को खून की उल्टियां होने लगीं और फिर उनकी आंखों की रोशनी चली गई. कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरे की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई.बाद में पता चला कि गांव में चार अन्य लोग भी थे जिनकी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी.
