हरियाणा के हिसार में छह साल बाद तेंदुए का आतंक देखा गया,घर में घुसा,महिला सहित 4 घायल,7 घंटे बाद गिरफ्त में आया

0
99
हरियाणा के हिसार में छह साल बाद तेंदुए का आतंक देखा गया,घर में घुसा,महिला सहित 4 घायल,7 घंटे बाद गिरफ्त में आया

Sada Channel News:-

Hisar,22 Jan (Sada Channel News):- हरियाणा के हिसार में छह साल बाद तेंदुए का आतंक देखा गया,19 सितंबर 2018 के बाद फिर 21 जनवरी 2024 को हिसार में तेंदुए ने दस्तक दी है,बाद में वन्य प्राणी विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस बल, दमकल सहित कई विभागों की टीम ने ऋषि नगर के एक मकान से करीब सात घंटे में तेंदुआ पकड़ने में सफलता हासिल की.रविवार सुबह करीब सात बजे तेंदुआ ऋषि नगर में लोगों ने देखा,उसके बाद पुलिस विभाग (Police Department) को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद वन्य प्राणी टीम तैनात हो गई. पहले एक गोदाम तेंदुओ (Warehouse Leopard) को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ रेस्क्यू टीम (Leopard Rescue Team) के कर्मचारी बबलू को घायल कर दिया है. वहां से दीवार फांदकर तेंदुआ गली में दौड़ा और गली में एक महिला लीला देवी पर हमला कर दिया. महिला अपनी बीमार बेटी के लिए दवा लेने जा रही थी. तेंदुए ने महिला के पांव पर पंजा मारा. हालांकि, हमले में महिला बाल बाल बच गई और भीड़ का शोर सुनकर तेंदुआ एक घर में जा घुसा, जहां टीम की मदद से उसे एक कमरे में बंद कर दिया. तेंदुआ (Leopard) एक के बाद एक तीन घरों में घुसा. वन विभाग (Forest Department) की टीम को तीसरे प्रयास में उसे पकड़ने में सफलता मिली और वह तीसरे इंजेक्शन पर तेंदुआ बेहोश हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here