हिमाचल के शिमला में खाई में गिरी पिकअप,जम्मू-कश्मीर के एक ही गांव के 4 लोगों की मौत,8 गंभीर रूप से घायल

0
92
हिमाचल के शिमला में खाई में गिरी पिकअप,जम्मू-कश्मीर के एक ही गांव के 4 लोगों की मौत,8 गंभीर रूप से घायल

Sada Channel News:-

Shimla,04 Dec,(Sada Channel News):- हिमाचल के शिमला में सोमवार सुबह एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सुन्नी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसा सुन्नी से करीब 20 किमी दूर कादरघाट में हुआ.जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी कश्मीरी मजदूरों को लेकर बाजार जा रही थी. सुबह सात बजे सुन्नी से किंगल को जोड़ने वाली लिंक रोड पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरी पिकअप से घायलों को बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया. यहां से सभी को सुन्नी अस्पताल ले जाया गया।इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने सुन्नी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मृतकों की पहचान फरीद दीदार (24) पुत्र गुला दीदार, गुलाम हसन (43) पुत्र जलालू दीन, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद और तालिब (23) पुत्र शफी के रूप में हुई है। चारों मृतक जम्मू-कश्मीर के बलटानू नाग के रहने वाले थे। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.इस दुर्घटना में पिकअप चालक रणजीत कंवर पुत्र प्रताप सिंह निवासी बसंतपुर सुन्नी, असलम चाची निवासी बारी नाग अनंतनाग कश्मीर, तालिब हुसैन बलतानु नाग जम्मू कश्मीर, गुलजार बलतानु नाग जम्मू कश्मीर, आकाश कुमार निवासी काल मदरस विकास नगर देहरादून उत्तराखंड शामिल हैं। अजय ठाकुर निवासी देवी कांगू सुंदरनगर मंडी, मुस्ताक बलटानू नाग जम्मू कश्मीर, मंजूर अहमद निवासी बलटानू नाग जम्मू कश्मीर को गंभीर चोटें आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here