
आज होली सिटी श्री आनंद पुर साहब में शिवसेना पंजाब की एक बैठक हुई जिसमें जिला प्रधान नितिन नंदा पंजाब कार्यकारिणी मेंबर सतपाल गंगवाल जिला चेयरमैन संदीप पुरी ब्लाक प्रमुख गुरजीत सिंह शहरी प्रमुख नरेंद्र रिंकू सेहत जिला कमेटी पहुंची राजकुमार राजू को श्री आनंद पुर साहब शहरी लेबर सेल का प्रमुख नियुक्त किया गया और 21 मेंबर कमेटी बनाई गई जिसमें राजू को प्रमुख नियुक्त किया गया तारा ,बाबू विमल ,रंजीत, बबलू गुरमीत, प्रितपाल विक्रम, रामचंद्र योगराज ,हरि सिंह ओंकार ,जशन ,वीर पुष्पेंद्र, साबू, बुध रतन लल्ला ,बाबू ,बिहारी, लाल ,सूरज ,सिकंदर, महिंदर, खुशीराम, प्रमोद कुमार, सत्यपाल, विनोद कुमार ,संतोष कुमार, सुंदरलाल, सुनील,राजेश सेहत महिलाएं भी शामिल हुई.
संजीव घनौली ने कहा 26 साल बीतने के बाद भी स्वर्गीय मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के कातिल बलवंत सिंह राजूआना को अभी तक फांसी पर क्यों नहीं लटकाया गया जब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के कातिल को अब तक सजा नहीं मिली तो आम जनता को क्या इंसाफ मिलेगा सरदार बेअंत सिंह ने पंजाब के हालात ठीक कर कर अपनी शहादत दी थी उस समय बसा में से निकालकर लोगों को मारा जा रहा था हमारे लिए सरदार बेअंत सिंह एक मसीहा साबित हुए थे अब तक कांग्रेस की कितनी सरकार आई मगर किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा ना ही दबाव डाला उल्टा बलवंत सिंह राजोआना को तख्त के जत्थेदार नियुक्त कर दिया गया इससे साबित होता कि पंजाब में आतंकवादी के लिए कोई सजा नहीं इसके खिलाफ शिवसेना पंजाब 31 अगस्त को पंजाब के हर शहर में रोष करेगी और बलवंत सिंह राजोआना को फांसी दिला कर ही दम लेगी.
